आगरा जिले के ग्वालियर हाइवे किनारे भरी बस्ती में बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। वे 12 लाख रुपये के सोने–चांदी के गहने समेत अन्य सामान पार कर ले गए हैं। मामले में पीड़ित ने थाना मलपुरा में तहरीर दी है।नगला माकरौल इटौरा निवासी शैलेन्द्र शर्मा का रामबाग श्याम नगर में एसके इंटरप्राइजेज के नाम से मशीन बनाने का कारखाना है। शैलेन्द्र की पत्नी प्रीति ने बताया कि मंगलवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए भी पूरा परिवार रामबाग गया था। घर के सभी दरवाजों का ताला लगा दिया था। बुधवार की सुबह वापस लौटकर आए। उन्हें मुख्य दरवाजे से ताला लगा मिला। लेकिन अंदर के सभी कमरे, बक्से और अलमारी के ताले चटके मिले। सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर।दी। कुछ ही देर में चौकी ककुआ पुलिस भी आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुला ली।

टीम ने कई नमूने संकलित किए। मामले में पीड़ित शैलेन्द्र शर्मा ने थाने पर तहरीर दी। उन्होंने बताया कि चोर 120 ग्राम सोने और 5 किलो चांदी के आभूषण ले गए हैं। इनमें सोने की 3 जंजीर, पैंडल, 11 अंगूठी, चांदी की 6 पायल, कमरबंद, 4 मोबाइल फोन, 5 हजार नकद समेत अन्य सामान है। मामले में इंस्पेक्टर मलपुरा पवन कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।