कस्बा मलपुरा में करेंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौत

थाना मलपुरा के कस्बा मलपुरा में करेंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौत

थाना मलपुरा के कस्बा में मलपुरा तब कोहराम मच गया जब 16 वर्षीय सूरज पुत्र धर्मवीर सिंह बघेल निवासी मलपुरा अपने ही घर में लगे इन्वेटर में पानी डालते समय करेंट लग गया जब उसे बचने के लिए मृतक की बहन पूनम , नन्ही और मां उसे पकड़ा तो उन्हे भी करेंट ने फैंक दिया , सूरज को आनन फानन में हॉस्पिटल ले गए ,लेकिन डॉक्टरों ने सूरज को मृतक घोषित कर दिया ! जिससे पुरी परिवार में कोहराम मच गया ,पूरे कस्बा मलपुरा में शोक की लहर

मृतक के पिता जी दूध का काम करते है और बड़ा भाई नीरज पीएसी अलीगढ़ और एक बहन पूनम उर्फ नहनी एयरफोर्स दिल्ली में तैनात है
ऐसी दुःखद घटना से पूरे गांव में सन्नाटा फसर गया है
आगरा से संजय प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top