अजीजपुर के जिकड़ी भजन व भव्य मेला का आयोजन

बिचपुरी ब्लॉक के गांव अजीजपुर में पथवारी मंदिर पर गुरूवार दो दिवसीय मेला आयोजित किया गया। झूला, चाट–पकौड़ी और जिकड़ी भजन स्पर्धा का ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया। गांव सायपुरा के रामदयाल और सिनसिनी के भगवान सिंह ने समां बांध दिया। उनके भजन पर श्रोता नृत्य करने के लिए मजबूर हो गए। ग्रामीणों ने माता रानी के जयकारे लगाकर उत्साहवर्धन किया। उन्हें प्रथम स्थान से सुशोभित किया गया। दूसरा स्थान कौरई गांव के जगदीश प्रसाद, तांतपुर के भोला ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर गांव लकावली के सुंदर सिंह और बंदरौली के रणधीर सिंह आए। विशेष पुरस्कार खेड़ा भगौर के रघुवीर सिंह को मिला। इससे पहले ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंदिर में 30 फुट ऊंचा नेजा चढ़ाया। प्रसाद का वितरण भी किया। इस दौरा पूर्व उप प्रधान घूरेलाल लोधी, ओमप्रकाश लोधी राजपूत, वेदप्रकाश रावत, महेंद्र लोधी, मुरारीलाल रावत, पप्पू लोधी, शिवदत्त रावत, चोबसिंह, पवन रावत, सतीश, देवेंद्र भोला, मुक्की, कुलदीप, सुरेश सविता, नीरज रावत, पियूष रावत, ओमप्रकाश आदि ने जिम्मेदारी निभाई।


ककुआ में जिकड़ी भजन 4 को– ग्वालियर हाइवे स्थित गांव ककुआ में 4 अप्रैल को जिकड़ी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को कुश्ती में पहलवान दांव–पेंच का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी पूर्व प्रधान बलवीर सिंह और समाजसेवी नीरज लवानियां ने दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top