आगरा जिले के विकास खंड बिचपुरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टपरा का अर्जुन सिंह नेपाल में बल्लेबाजी करेगा। उसका चयन भारत और नेपाल के मध्य होने वाली चौथी मैत्रीय टी–20 क्रिकेट मैच 2024 के लिए हुआ है।

चार दिवसीय मैच रविवार से नेपाल के पोखरा में खेला जाएगा। अंदर 14 में उसके चयन पर गुरूवार को देवरी रोड स्थित एसजी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में स्वागत किया गया। इसके बाद अर्जुन को गांव टपरा में फूल मालाओं से लाद दिया।

ग्रामीणों ने बैंडबाजों की धुन पर अर्जुन को कंधों पर लादकर नृत्य किया। इस दौरान अर्जुन के पिता पूर्व प्रधान महेशचंद लोधी, पूर्व प्रधान विमला देवी ओमवीर, राजेश खन्ना, पप्पू लोधी, यशपाल कुशवाहा, कोमल सिंह लोधी, देवी सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनोद, डॉ. नारायण सिंह, बच्चू सिंह, दरोगा प्रहलाद सिंह, मनोज, ओम प्रकाश, चेतराम, कुलदीप रावत, मुक्की लोधी, गोविंदा, दीपक मद्रासी, तेजू ठाकुर, राजेश इंदौलिया, संजय, रामू, कृष्णा, राजेश लोधी, विकास राजपूत, दशरथ आदि थे।
