Agra News: जच्चा–बच्चा की मृत्यु, हंगामा

आगरा के थाना मलपुरा में धनौली की एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मंगलवार रात मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम है।
गांव धनौली के नगला रोशनलाल निवासी हरपाल जाटव की 23 वर्षीय पत्नी सपना को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई थी। स्वजनों ने उसे पास ही सल्लू की पुलिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां प्रसूता में खून की कमी बताई गई। उसे अन्य अस्पलात ले लिए रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन नगला बुद्धा स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। दोपहर बाद सपना ने एक बालक को जन्म दिया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। सपना की बहन उर्मिला ने बताया कि चिकित्सक ने सपना पर एक यूनिट खून चढ़ाया। बावजूद इसके हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे यहां से भी रेफर कर दिया गया। स्वजन जच्चा और बच्चा को एसएन अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। यह देख परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top