धनौली में झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम अल्ताफ की मृत्यु, हंगामा

पत्रकार – प्रवीन रावत, मोबाइल और वाट्सअप नंबर 8273013515.

आगरा में मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली में एक झोलाछाप के उपचार से मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई। इस पर मृतक के स्वजनों ने हंगामा काट दिया। झोलाछाप अपनी दुकान बंद कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।


जगनेर मार्ग स्थित धनौली के शान्ति वाटिका कालोनी निवासी भोलू पुत्र नियामत ई रिक्शा चालक हैं। उनके एक बेटी परी, बेटा आरिफ और अल्ताफ थे। भोलू ने बताया कि 14 महीने के अल्ताफ की शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे तबीयत बिगड़ गई। वह उल्टी और दस्त करने लगा। भोलू मासूम को लेकर पास ही 60 घर की बस्ती धनौली में एक झोलाछाप के पास ले गए।

आरोप है कि झोलाछाप ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसे घर भेज दिया। करीब 1 घंटा बाद अल्ताफ के पेट में तेज दर्द हुआ। भोलू उसे लेकर फिर झोलाछाप के पास पहुंचे। उसकी नाजुक हालत देख झोलाछाप के होश उड़ गए। वह तत्काल दुकान बंद कर फरार हो गया। इसके बाद भोलू बच्चे को लेकर एसएन अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही मृत के स्वजनों में रोष व्याप्त हो गया। वे शव को लेकर गांव लौट आए। यहां हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकजुट हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस भी बुला ली।

पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग झोलाछाप को बुलाने पर अड़ गए। करीब घण्टा भर गुजर जाने पर भी झोलाछाप नहीं आया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
…….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top