शाहगंज के नरीपुरा में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दुकान पर पहुंचे बदमाश काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों पर तमंचा स्थान ₹25000 लूटकर भाग गए। घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों के फुटेज मिल गए हैं।
घटना शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे की है। बर वाली गली नरीपुरा निवासी संदीप अग्रवाल की योगेश इंटरप्राइजेज के नाम से नरीपुरा में दुकान है। व्यापारी ने बताया कि दुकान पर कर्मचारी यासीन और राजेश मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो युवक दुकान पर पहुंचे। काउंटर पर मौजूद दोनों कर्मचारियों पर बदमाशों ने तमंचे तान दिए। गोली मारने की धमकी देकर व्यापारियों को काउंटर से धक्का देकर दुकान के अंदर गिरा दिया। गल्ले में रखे ₹25000 लूटकर भाग गए।

बदमाशों ने 3 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में आ गई है। बदमाशों के भागने के बाद कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार वहां जुट गए। व्यापारी संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोज राठौर व इस्ताक उस्मानी समेत अन्य लोग भी आ गए। व्यापारियों ने लूट का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है।