किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपित को जेल भेजा
आगरा जिले के थाना कागारौल के बेरी चाहर निवासी राजेश चाहर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि गांव बेरी चाहर कागारौल निवासी राजेश चाहर के खिलाफ जानलेवा हमला, हत्या समेत 23 अभियोग दर्ज हैं। 18 दिसंबर 2023 को एक मकान में घुसकर राजेश ने हमला बोला था। 14 वर्षीय किशोरी और उसकी मां को बदनीयती से दबोच लिया। मामले में थाना कागारौल में अभियोग पंजीकृत हुआ, लेकिन विवेचना मलपुरा पुलिस ने की। पुलिस ने आरोपित राजेश को पकड़ लिया। वहीं, अन्य मामलों में वांछित गांव गामरी मलपुरा निवासी हरिप्रसाद और सतेंद्रपाल को भी गिरफ्तार किया गया है।