मलपुरा में ताजियों के जुलूस में लहराया गया फलस्तीन का झंडा, वीडियो देखें…

मलपुरा में ताजियों के जुलूस में लहराया गया फलस्तीन का झंडा, वीडियो देखें…
……….PRAVEEN RAWAT–8273013515….
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में भी मोहर्रम के जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो प्रसारित हो गया है। इससे पहले फतेहपुर सीकरी में फलस्तीन समर्थन में नारे लगाने का भी वीडियो वायरल हुआ था।

मलपुरा के धनौली गांव से बुधवार दोपहर काफी संख्या मुस्लिम समाज के लोग ताजिए लेकर जुलूस की शक्ल में निकले। सभी ताजियों को शाहगंज खेरिया मोड़ चौकी के पास सुपुर्द ए खाक किया जाना था। जुलूस में कुछ युवा ताजिए के आगे फलस्तीन का झंडा लेकर चल रहे थे। स्टेट हाइवे संख्या 39 (जगनेर मार्ग) पर निकलने के दौरान जुलूस में 100 से अधिक लोग शामिल थे। फलस्तीन का झंडा लेकर चलने का मामला रोड पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।पुलिस को जानकारी हुई। जांच के दौरान ही इनमें से 53 सेकेंड का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने मार्ग किनारे लगे कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी। रास्ते में एस चौहान अस्पताल के सीसीटीवी में झंडा लहराते हुए युवक साफ नजर आ गए। पुलिस अब तक पूछताछ के लिए तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

एसीपी सैंया देवेश कुमार ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर प्रशिक्षु दरोगा की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top