दिल्ली जा रहे हो तो यह खबर जरूर पड़ें

आगरा समेत अन्य जिलों के लोग अगर दिल्ली जा रहे हों तो उनके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। वहां दिल्ली व एनसीआर के समस्त ऑटो और टैक्सी चालक यूनियन ने चक्का जाम कर दिया है। यह चक्का जाम दो दिवसीय है। जिसकी शुरूआत 22 अगस्त से की है। उनकी मांग नहीं मानी तो 23 अगस्त भी यही हाल रहेगा। वे अपनी मांगों के लिए वाहन नहीं चलाएंगे। उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया है कि ऑटो, काली पीली टैक्सी, इकोनामिक रेडियो टैक्सी, ऑल इंडिया टूरिस्ट टैक्सी के खत्म होते रोजगार को बचाया जा सके।
साथ ही दिल्ली एनसीआर के तमाम संगठन ऑटो टैक्सी चालकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन से गैरकानूनी मोबाइल ऐप को सदैव के लिए डिलीट कर दें, जिससे कि आपकी रोजगार बढ़ाने की लड़ाई लड़ी जा सके।
उनकी मांग है कि…
1 मोबाइल एप बेस्ट जैसी अन्य कंपनियों के गैर कानूनी कारोबार के नेटवर्क को तत्काल प्रतिबंध किया जाए। 2–गैर कानूनी मोबाइल एप कंपनी के जरिए दिल्ली एनसीआर में सफेद नंबर वाली मोटरसाइकिल, स्कूटी, पोर्टल डिलीवरी से सवारियों को गैर कानून ढंग से ढोने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
3–अवैध तौर पर चल रहे जुगाड़ू वाहन, बिना नंबर ई रिक्शा, बिना लाइसेंस, फिटनेस, इंश्योरेंस, हाईकोर्ट के आदेश अनुसार दिल्ली की 236 सड़कों पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली की सड़कों पर चल रहे वाहनों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए।
4– दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों से महिला सुरक्षा की दृष्टि के मध्य नजर चालकों एवं यात्रियों के लिए सरकारी मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा, जिससे केंद्र व राज्य सरकारों की भी स्पष्ट जवाब दे ही हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top