आगरा जिले के थाना निबोहरा में एक हिस्ट्रीशीटर ने नए नवागत थानेदार का माला पहनाकर स्वागत किया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया। थानेदार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र नवागत थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को माला पहनाता नजर आ रहा था। लोकेंद्र निबोहरा थाने का ही हिस्ट्रीशीटर है। फोटो वायरल होने पर थाना प्रभारी मोहित शर्मा ने अपनी सफाई पेश भी की। लेकिन पुलिस कमिश्नर के सख्त रवैए के आगे काम नहीं आई। पुलिस कमिश्नर ने उनकी जगह सुरेशचंद को भेज दिया। उन्हें थाना निबोहरा का प्रभारी बनाया है।
चर्चा है यह भी है कि हिस्ट्रीशीटर मोहित शर्मा से पहले यहां तैनात पुराने थाना प्रभारी की विदाई पार्टी में भी शामिल हुआ था। हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का निबोहरा के गांव शाहवेद का निवासी है। वह दिसंबर 2017 में राजस्थान धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा टीनू सोगरवाल को गोली मारने के आरोप में पकड़ा गया था। उसके खिलाफ कई और मुकदमे दर्ज हैं। फोटो वायरल होने पर थानाध्यक्ष मोहित शर्मा का कहना है कि थाने में पहुंचते ही कई लोग मिलने आ गए थे। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
….