मलपुरा में सर्राफा व्यवसाई से लूट
आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में सिरौली रोड पर बदमाशों ने सर्राफा की दुकान को निशाना बना लिया। वे करीब 2 लाख रुपए की सोने की अंगूठी ले गए।
थाना जगदीशपुरा के गांव कलवारी निवासी सतेंद्र कुमार सोनी की सिरौली मार्ग पर सम्बुख नगर मोड़ पर शान्ति ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सतेंद्र शनिवार को दुकान पर बैठे थे। दोपहर 01:07 बजे दो युवक आए। एक दुकानके बाहर एक्टिवा पर सवार था। दूसरा दुकान में आ गया। दुकान में सतेंद्र से सोने की अंगूठी मांगी। इस पर सतेंद्र ने अलमारी से सोने की 8 अंगूठी निकालकर उसके सामने रख दी। फिर युवक ने चांदी की एक पायल और दिखाने के लिए बोला। सतेंद्र पायल निकलने लगे। इतने में ही युवक अंगूठियों को लेकर दुकान से बाहर निकल आया। पीड़ित ने शोर मचा दिया। दोनों बदमाश एक्टिवा पर बैठकर भाग निकले। मामले की पीड़ित ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस आ गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। उनमें एक बदमाश कैद हो गया है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
PRAVEEN RAWAT – 8273013515