थाना शाहगंज के नरीपुरा में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सर्राफा की एक दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपए के जेवरात पार कर ले गए हैं। मामले में पीड़ित सर्राफ ने पुलिस को तहरीर दी है।
आगरा शहर के घटिया आजम खां में हरियाली वाटिका के समीप के निवासी विनोद वर्मा पुत्र नवल सिंह वर्मा की नरीपुरा में श्री बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। विनोद वर्मा ने बताया कि वह रविवार शाम को दुकान के शटर का ताला लगाकर घर गए थे। सोमवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान के ताले चटके हुए हैं। यह सुन उनके होश उड़ गए। वे तत्काल अपने बेटे राहुल वर्मा के साथ दुकान पर पहुंचे। उन्हें ताले टूटे मिले। अंदर सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर लगभग 100 ग्राम सोने के आभूषण और 3 किलो से अधिक चांदी पार कर ले गए हैं। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुला लिया। उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोरी की घटना से आसपास के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।