अकोला में धनौली की ज्योति प्रजापति की मौत से कोहराम
आगरा जिले के अकोला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने हंगामा कर दिया। उनकी ससुराली पक्ष से तकरार हुई। मामला बढ़ता देख मृतका के मायका पक्ष ने पुलिस बुला ली। पुलिस के आते ही वहां सन्नाटा छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
बता दें कि थाना मलपुरा के धनौली नगला बुद्धा निवासी विजय सिंह प्रजापति उर्फ बिज्जो की बेटी ज्योति की शादी 7 साल पहले हुई थी। ज्योति के पति कागारौल के अकोला निवासी राहुल पुत्र रामेश्वर मजदूरी करते हैं। ज्योति मंगलवार को मायके से ससुराली पहुंची थी। कुछ ही घंटे बाद ससुराल में उसकी मृत्यु की सूचना पर धनौली से सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए थे। उन्होंने बेटी को मृत देख हंगामा काट दिया। कागारौल पुलिस ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ज्योति की मृत्यु से ज्योति के भाई राहुल, मोहित, बहन पायल, मां सुनीता का रो रोकर बुरा हाल है। वे सभी हंसमुख बेटी की मृत्यु से मन ही मन टूट गए हैं।
–PRAVEEN RAWAT–MOB. NO. –8273013515