मलपुरा के धनौली में फलस्तीन का झंडा फहराने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि चार युवक ही पकड़े गए हैं। उनके तीन साथी अभी फरार हैं। मलपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि निखिल बिहार मुल्ला की प्याऊ धनौली निवासी फैजान, अशरफ, अलीम और अरमान को पकड़ लिया है। इन्होंने 17 जुलाई को जगनेर मार्ग पर मोहर्रम के जुलूस में ताज़िए के सामने फलस्तीन का झंडा फहराकर अपराध किया। इनके खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। फिर प्रसारित वीडियो के आधार पर इनकी शिनाख्त की गई। इनका शांतिभंग में चालान किया गया है। एसीपी खेरागढ़ के न्यायालय से चारों आरोपितों को जेल भेज दिया