मलपुरा में किन्नर के दो गुट भिड़े, रिपोर्ट दर्ज

आगरा जिले में थाना मलपुरा के जख़ौदा गांव के समीप किन्नर के दो गुट भिड़ गए।
नगला रेवती अभयपुरा निवासी सिमरन किन्नर ने बताया कि वह दो साथियों के साथ सोमवार देर शाम करीब 8 बजे रोहता की ओर जा रही थी। रास्ते में उसे जख़ौदा पुल के समीप सामने से बाइक सवार तीन लोग आए। उन्होंने सिमरन को रोक लिया। उसने मारपीट कर दी। पीड़िता ने भागने का प्रयास किया। इस पर उसे घेरकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि काजल, अंजलि और ज्योति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top