धौलपुर के दो लुटेरे दबोचे

आगरा के थाना मलपुरा के धनौली नगला लेखराज में महीने भर पहले बदमाश बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान मालिक को लहूलुहान कर ट्रैक्टर–ट्राली और मोबाइल फोन लूट ले गए थे। पुलिस ने दो बदमाशों को लूटे गए सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।


थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि लालऊ पुल के पास शनिवार–रविवार की मध्य रात करीब 03:10 बजे थाना मलपुरा क्षेत्र के लालऊ पुल के नजदीक तीन बदमाशों को घेर लिया। बाइक सवार दो बदमाश दबोच लिये। ट्रैक्टर चला रहा बदमाश कूदकर भाग निकला। पकड़े गए धौलपुर के मनियां फूलपुर निवासी मनीष एवं उसके साथी धौलपुर के ही सतौली मनियां निवासी विनोद उर्फ लुक्का को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से लूटा हुआ ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों ने 6 सितंबर को नगला लेखराज निवासी सनी तोमर के पिता विजय सिंह से बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) के सामने लूट करना स्वीकार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top