उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना कमलानगर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता ने भाजपा के पुरुष नेता के खिलाफ अभियोग कराया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुझे दबोच लिया और जबरदस्ती करने लगा। इससे माहौल गर्मा गया है।
यह लिखा है रिपोर्ट में
“दिनांक 29.04.2024 को गंगेगौरी पार्क के सामने कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी के रूप में मुझे दायित्व दिया था। बल्केश्वर मण्डल भाजपा कार्यालय पर चुनावी बैठक चल रही थी, जिसमे बल्केश्वर मण्डल के कई पदाधिकारी मौजूद थे। मैं अपने घर चाय बनाने गयी। मैं अपने घर पहुंची ही थी तभी बल्केश्वर मण्डल अध्यक्ष गिर्राज बंसल पीछे से मेरे घर में घुस आये। मुझे दबोच लिया। मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैं डर के मारे घबरा गयी।”
“किसी तरह गिर्राज के चुंगल से मैंने अपने आप को धक्का देकर छुड़ाया। डर के मारे मेरी आवाज नहीं निकल पायी। जब मैंने डण्डा उठा लिया तो गिर्राज बंसल गाली गलौज करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।”
“मैं बहुत डर गयी थी। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। जिसको मैं अपना भाई मानती थी उस इन्सान ने मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की। लोक-लाज की वजह से मैं चुप हो गयी थी। गिर्राज बंसल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर मुझे न्याय दिलवाने की कृपा करें।