मलपुरा के धनौली से युवक लापता

आगरा जिले के थाना मलपुरा अंतर्गत गांव धनौली में पूजा विहार कालोनी से 20 वर्षीय विशाल 7 दिन से लापता है। विशाल के पिता शिव कुमार मजदूर हैं। शिव कुमार ने बताया कि विशाल मानसिक रूप से कमजोर है। वह 20 नवंबर 2024 को घर से निकल गया। मामले में विशाल की मां रानी कुमारी ने थाना मलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्होंने अनहोनी की आशंका दर्ज कराई है। विशाल के स्वजन ने बताया कि विशाल 5 फुट लंबा है। रंग गेहूंआ है। वह घर से काली जैकेट और नीला लोअर पहनकर निकला है। किसी व्यक्ति को उसकी जानकारी मिले तो वे 9368297328 पर सूचना देने का कष्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top